उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी से टकराया ट्रक, एक घंटे स्टेयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर - rudrapur latest news

रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर सीमेंट से लदा मालगाड़ी से शंटिंग के दौरान एक ट्रक जा टकराया. जिसमें ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया. जिसे काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.

Truck collides with train
मालगाड़ी से टकराया ट्रक

By

Published : Nov 30, 2021, 10:40 PM IST

रुद्रपुर: रेलवे स्टेशन में शंटिंग के दौरान एक ट्रक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसमें ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान ट्रक चालक लगभग एक घंटे ट्रक में ही फंसा रहा. जिसे बमुश्किल ट्रक से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया.

आज दोपहर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में शंटिंग के दौरान एक ट्रक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग में फंस गया. घटना की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ सहित स्टेशन प्रबंधक को लगी तो हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें:मसूरी में क्रिसमस की धूम, Cake Mixing Ceremony में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा

आनन फानन में टीम मौके पर पहुंची. चालक को एक घंटे के बाद बमुश्किल ट्रक से बाहर निकाला गया. जहां से उसे अस्पताल भेजा गया. जानकारी मुताबिक आज दोपहर छिंदवाड़ा से सीमेंट लाद कर मालगाड़ी रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी. जिसे अनलोडिंग के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 में शंटिंग कराई जा रही थी. इस दौरान सिडकुल की एक फैक्ट्री के लिए मक्का से लदा ट्रक बैक करते वक्त शंटिंग कर रही ट्रेन से जा टकराया.

ट्रेन से टकराते ही ट्रक घूम गया और उसका आगे का हिस्सा ट्रेन से टकरा गया. जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, ट्रक चालक रणजीत सिंह निवासी नानकमत्ता ट्रक के अंदर स्टेरिंग में फंस गया. जिसे बाद में बड़ी जद्दोजहद कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details