काशीपुर:महुआखेड़ा गंज के पास अहरपुरा गांव में आज सुबह एक बेकाबू ट्रक ने पुलिया पर बैठे चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों ने पुलिया से कूदकर अपनी जान बचाई जबकि, 38 वर्षीय धर्मवीर को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बेकाबू ट्रक ने पुलिया पर बैठे लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल - उत्तराखंड न्यूज
काशीपुर में बुधवार सुबह अहरपुरा गांव के बाहर पुलिया पर बैठे के ट्रक ने चार लोगों को टक्कर मार दी. तीन लोगों ने तो अपनी जान बचा ली, लेकिन एक शख्स को रौंद दिया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया.
हंगामा करते ग्रामीण
पढ़ें- लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध, प्राचार्य ने कही ये बात
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंचे काशीपुर संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना और आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने उचित कार्रवाई और मुआवजा की बात कही, तब जाकर ग्रामीणों को गुस्सा शांत हुआ.