रुद्रपुर: शहर के लालपुर चौक क्षेत्र के एनएच 74 पर दो वाहनों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग लगने से काफी देर तक एनएच-75 पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
VIDEO: डंपर से टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - Uttarakhand News
गौर हो कि रुद्रपुर के एनएच 74 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन- फानन में राहगीरों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी.
गौर हो कि रुद्रपुर के एनएच 74 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन- फानन में राहगीरों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने दो वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार यूपी 25 सीटी 4539 रूद्रपुर से मिट्टी लेकर किच्छा की ओर जा रहा था, तभी लालपुर के पास बने टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर डंपर यूके 06 सीबी 4218 से उसकी भिडंत हो गई. जिसमें ट्रक संख्या 4539 पर आग लग गयी. आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देरी में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं वाहन चालकों ने कूद कर अपनी जान बचाई.