काशीपुर: शादी-समारोह समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में किन्नरों की गुंडागर्दी से आमजन परेशान हो चुकी है. मांगलिक कार्यक्रमों में पहुंचकर किन्नर मनमर्जी से बधाई (पैसा) लेने के लिए दबाव बनाते हैं और जो नहीं दे पाता है, उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. किन्नरों की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर शहर के गणमान्य लोगों एसपी कार्यालय में काशीपुर में किन्नर समाज की मुखिया प्रवीण बुआ को बुलाकर बैठक की.
बधाई के नाम पर किन्नरों की वसूली से परेशान लोग, आमजन ने पुलिस-प्रशासन से मांगी मदद - किन्नरों की बधाई
अक्सर शुभ अवसरों पर लोग अपनी मर्जी से किन्नरों की बधाई के तौर पर उपहार और कुछ पैसे देते हैं, लेकिन काशीपुर में किन्नरों की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है. किन्नर मनमर्जी की बधाई (पैसे और गिफ्ट) लेने के लिए लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. जिसको लेकर काशीपुर के गणमान्य लोगों एसपी कार्यालय में किन्नर समाज की मुखिया प्रवीण बुआ के साथ बैठक की और किन्नरों की गुंडागर्दी पर रोक लगाने को कहा.
![बधाई के नाम पर किन्नरों की वसूली से परेशान लोग, आमजन ने पुलिस-प्रशासन से मांगी मदद Troubled people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16525508-416-16525508-1664617260778.jpg)
बैठक में काशीपुर के उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ-साथ काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी भी थे. बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों की शिकायत थी कि किन्नर समाज बधाई अपने मनमाने तरीके से ले रहे हैं. इस पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने किन्नर समाज को हिदायत दी कि बधाई लेने के लिए कोई जरबदस्ती न की जाए. जिसकी जितनी मर्जी हो वो उनकी बधाई दे सकता है.
पढ़ें-रामनगर में किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन, सरकार से किन्नर बोर्ड गठन करने की मांग
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान यह तय किया गया कि किन्नर लोग अपने साथ अपना आई कार्ड रखेंगे, साथ ही अपना मोबाइल नंबर आदि थाने में उपलब्ध करवाएंगे. किन्नरों की मुखिया प्रवीण बुआ का नंबर बैठक में मौजूद सभी लोगों को उपलब्ध करा दिया गया है. ऐसे में आप अगर कही से किन्नरों के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत आती है तो किन्नर परवीन से संपर्क किया जाएगा. किन्नर प्रवीण बुआ को समझा दिया गया है कि शहर में किसी भी व्यक्ति के यहां जाकर बधाई के नाम पर अवैध वसूली नहीं करेंगे.