रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एनएच 87 कलेक्ट्रेट के पास सरिया से लदा एक ट्रॉला ट्रक से जा टकराया. हादसे में ट्राला ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और केबिन में फंस गया. हादसे के बाद हाईवे जाम हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जिसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाया.
रुद्रपुर में NH 87 पर सरिया से लदा ट्रॉला ट्रक से टकराया, केबिन में फंसा चालक - ट्रॉले ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी
पंतनगर थाना क्षेत्र में सरिया लदे एक ट्रॉले ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में ट्राले का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें चालक फंस गया. 45 मिनट बाद ट्राला चालक को बमुश्किल बारह निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने हाईवे के जाम को खुलवाया.
![रुद्रपुर में NH 87 पर सरिया से लदा ट्रॉला ट्रक से टकराया, केबिन में फंसा चालक rudrapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16358010-thumbnail-3x2-yu.jpg)
बता दें, पंतनगर थाना क्षेत्र के एनएच 87 में कलेक्ट्रेट के पास बीती रात एक सरिया से लदा ट्रॉला एक ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉले का केबिन पिचक गया और चालक केबिन में ही फंस गया. घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक लंबा जाम लग चुका था. जिसके बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने चालक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया.
पढ़ें- उत्तराखंड के मदरसों का होगा सर्वे, CM धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर
लगभग 45 मिनट के बाद केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. जिसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया. तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली.