उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निकांड पीड़ितों से मिले CM त्रिवेंद्र, सहायता राशि देने की कही बात - त्रिवेंद्र सिंह रावत काशीपुर अग्निकांड पीड़ित से मुलाकात

काशीपुर सब्जी मंडी में बीते मंगलवार रात आग लगने की घटना हुई थी. जिसमें 40 फड़ रहेड़ी जल गई थी. आज सीएम त्रिवेंद्र ने अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात कर मदद करने का आश्वासन दिया है.

kashipur news
काशीपुर में त्रिवेंद्र सिंह

By

Published : Oct 1, 2020, 5:23 PM IST

काशीपुरः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज कुमाऊं दौरे पर हैं. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र बीते दिनों हुए अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात कर जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

अग्निकांड पीड़ितों से मिले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी और रामनगर के दौरे के बाद हेलीकॉप्टर से काशीपुर स्टेडियम पहुंचे. जहां से सीएम त्रिवेंद्र कार के जरिए पुरानी सब्जी मंडी में हुए अग्निकांड का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा लिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी का सहारा छिन गया है. पीड़ित लोगों को सहायता राशि मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, उन्होंने अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठन करने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: सीएम त्रिवेंद्र ने 120 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

बता दें कि बीते दो पहले काशीपुर शहर के बीचों-बीच स्थित पुरानी सब्जी मंडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इतना ही नहीं आग एक के बाद एक कई फड़ों को अपने चपेट में लेती चली गई. इस भीषण अग्निकांड में करीब 40 फड़ जलकर स्वाहा हो गए. हालांकि, दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. वहीं, घटना के बाद पीड़ित सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details