उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला को पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

देश में तीन तलाक का कानून बनने के बाद अभी भी कुछ मामले सामने आ रहे हैं. खटीमा में एक महिला ने इस संबंध में अपने ससुरालियों पर आरोप लगाए.

गर्भवती महिला को पति ने दिया तीन तलाक.

By

Published : Sep 1, 2019, 4:06 PM IST

खटीमा:नगर में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. जहां पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. वहीं, महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.

गर्भवती महिला को पति ने दिया तीन तलाक.

बता दें कि मोदी सरकार ने तीन तलाक को लेकर कानून बना दिया है. बावजूद इसके तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला खटीमा कोतवाली क्षेत्र का है. जहां इस्लामनगर निवासी शिबा अंसारी ने अपने पति नासिर, सास-ससुर, ननद और दो देवरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 498 ए और विवाह अधिकार संरक्षण की धारा 3/4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़िता ने बताया कि अभी हाल ही में उसका विवाह इस्लाम नगर खटीमा निवासी नासिर उर्फ सद्दाम पुत्र मुख्तियार के साथ हुआ है. जिसके कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल वालों ने उसके के साथ आए दिन मारपीट व गाली-गलौज करने लगे थे, जिसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन ससुराल वालों का उसके प्रति रवैया जस का तस बना रहा.

वहीं, इस मामले में खटीमा कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. वहीं, मामले को गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details