काशीपुर: जसपुर कोतवाली में तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें-ड्यूटी में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, दो SI समेत 4 पुलिसकर्मियों को DIG ने किया लाइन हाजिर
काशीपुर: जसपुर कोतवाली में तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें-ड्यूटी में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, दो SI समेत 4 पुलिसकर्मियों को DIG ने किया लाइन हाजिर
जानकारी के मुताबिक, जसपुर के मोहल्ला पट्टी चौहानन निवासी मोहसिना की शादी 2017 में मोहल्ल गांधी हल्द्वानी निवासी सलमान के साथ हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसकी साथ शराब पीकर मारपीट करने के साथ उसके मायके वालों से पैसे भी मांग भी करता था. जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने महिला का तीन तलाक देकर घर से निकाला दिया.
पुलिस ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे का कार्रवाई की जाएगी.