उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि कानून का विरोध कर रहे मृत आंदोलनकारियों को भाकियू दी श्रद्धांजलि

केंद्र सरकार के द्वारा लागू नए कृषि कानून के विरोध के दौरान कई किसानों की मौत हो गयी. किसानों की मौत के चलते भारतीय किसान यूनियन ने काशीपुर व बाजपुर में मृतक किसानों की श्रद्धांजलि दी.

etv bharat
नए कृषि कानून

By

Published : Dec 21, 2020, 6:48 PM IST

गदरपुर /काशीपुर:बाजपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली में धरने के दौरान मृत हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक नया कृषि कानून वापस नहीं होता तब तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

बता दें कि कृषि कानून के विरोध में देशभर से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमे एक दर्जन से अधिक किसानों की अज्ञात कारणों से मौत हो चुकी है. जिससे किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते आज बाजपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों ने दिल्ली में धरने के दौरान मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान डरने वाले नहीं है.

काशीपुर में किसानों ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन और तेज गति ले रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की जीत नहीं होती तब तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे. श्रद्धांजलि सभा से पूर्व गुरुद्वारा सिंह सभा में अखंड पाठ रखा गया और प्रसाद वितरण किया गया.

काशीपुर में मृतक किसानों की दी गई श्रद्धांजलि

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष काशीपुर टीका सिंह सैनी के नेतृत्व में मुरादाबाद रोड मंडी समिति गेस्ट हाउस में दर्जनों किसान एकत्र हुए. इस दौरान सभी लोगों ने मौन रख कर मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी.

आज काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों द्वारा एकत्र होकर मृतक किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी ने बताया दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में ठंड से बीमारी से या पुलिस के अत्याचार से जो किसान शहीद हो गए हैं, उन शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details