उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: कमलेश तिवारी को दी श्रद्धांजलि, लोगों से की ये अपील - प्रदेश अध्यक्ष राजीव महाजन

लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद गदरपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजीव महाजन ने दिपावली पर पहला दिया कमलेश तिवारी के लिए जलाने की अपील की.

कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि.

By

Published : Oct 26, 2019, 7:17 AM IST

उधम सिंह नगर: जिले के गदरपुर क्षेत्र में लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. गदरपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने सभी हिंदुओं से दीपावली में पहला दिया कमलेश तिवारी के लिए जलाने की अपील की.

कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से दीपावली पर पहला दीप स्वर्गीय कमलेश तिवारी के लिए जलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यही कमलेश तिवारी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

पढ़ें:हरक सिंह रावत ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- षड्यंत्रों से नहीं डरने वाला

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की. उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन से फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर 3 महीने में फांसी की सजा दिलाने की मांग की.

बता दें कि 18 अक्टूबर के दिन लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही देशभर में उनके हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details