उधम सिंह नगर: जिले के गदरपुर क्षेत्र में लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. गदरपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने सभी हिंदुओं से दीपावली में पहला दिया कमलेश तिवारी के लिए जलाने की अपील की.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से दीपावली पर पहला दीप स्वर्गीय कमलेश तिवारी के लिए जलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यही कमलेश तिवारी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.