काशीपुर/अल्मोड़ा/हल्द्वानी/रुद्रपुर/मसूरी:20वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर पूरे देश में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस युद्ध में 527 जवानों ने देश के लिए अपने जान की आहुति दी थी. इसी कड़ी में उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर देश के वीर जाबांजों के शहादत को याद किया गया.
काशीपुर
कारगिल विजय दिवस के मौके पर कुंडेश्वरी के शहीद चौक पर विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद कुंडेश्वरी के पदमराम कन्याल और अमित नेगी के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कैप्टन बच्चन सिंह नेगी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध होने की स्थिति में आज भी उन्हें युद्ध में जाने का मौका मिलेगा तो वो लाहौर में तिरंगा फहराने से पीछे नहीं हटेंगे.
अल्मोड़ा
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा के कैंट में वीर सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सेना, प्रशासन, पुलिस और राजनेताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कारगिल शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान 1965 का युद्ध लड़ चुके वीर राणा को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वीर सिंह राणा ने कहा कि उस युद्ध में वो लाहौर के निकट माइन बिछा रहे थे. तभी उसी समय टैंक का एक गोला उनके पास गिर गया था. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. लंबे समय तक इलाज चलने के बाद वो स्वस्थ हुए हैं.