खटीमाः जमीनी विवाद में दो दिन पहले जनजाति के दो युवकों पर हुए जानलेवा हमले में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं ने कोतवाली का घेराव किया. महिलाओं ने हमलावर भू-माफिया की गिरफ्तारी होने तक थाने में धरने की धमकी दी. पुलिस ने हमलावर भू-माफिया की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाईं है.
महिलाओं ने किया थाने का घेराव. उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के बानूसा गांव निवासी जनजाति के दो युवक वीरेंद्र सिंह राणा व कुलजीत सिंह राणा पर दो दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर कुछ भू-माफिया ने जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था.
हमलावर भू-माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पूर्व विधायक व ब्लाक प्रमुख द्वारा धरने पर बैठने पर पुलिस ने 5 नामजद भू-माफिया पर एससी-एसटी एक्ट व आईपीसी की धारा 307 सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश ग्राम पंचायत पर दुकान आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोप, पूर्व उप प्रधान ने की PMO में शिकायत
दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज जनजाति की सैकड़ों महिलाओं ने शनिवार को खटीमा कोतवाली का घेराव कर दिया. महिलाएं थाने के गेट पर बैठ गईं और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी.
पुलिस द्वारा लाख समझाने पर भी महिलाएं धरने से नहीं उठीं. आक्रोशित जनजाति की महिलाओं का कहना है कि जब तक पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती तबतक कोतवाली से धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगी.
वहीं पुलिस ने मीडिया को बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं. दोनों टीमें लगातार हमलावर को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उम्मीद है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.