उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज आंधी के चलते बिजली की लाइनों पर गिरे पेड़, कई देर यातायात रहा बाधित - बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त

काशीपुर में तेज हवाओं और बारिश से कई पेड़ गिर गए. पेड़ बिजली की लाइनों पर गिरने से पोल भी गिर गए. जिससे यातायात बाधित रहा.

kashipur news
बिजली की लाइन

By

Published : Jun 19, 2020, 9:37 PM IST

काशीपुरः सूबे में इनदिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद अचानक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. कई जगहों पर पेड़ बिजली की लाइनों पर जा गिरे. जिससे बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, कचनार गाजी क्षेत्र में मानपुर रोड पर एक दर्जन बिजली के खंभे गिर गए.

आंधी के चलते बिजली की लाइनों पर गिरे पेड़.

दरअसल, शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. जिससे काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में तेज हवाएं चली. करीब 15 मिनट तक चली तेज हवाओं और बारिश से कई पेड़ गिर गए. जो बिजली की लाइनों में गिर गए. पेड़ और बिजली के पोल गिरने से आवागमन काफी प्रभावित हो गया.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों का आरोप- वन विभाग ने नहीं ली सुध

उधर, कचनार गाजी में मानपुर रोड पर लगे बिजली के खंभे धराशाई होने पर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और निर्माणदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया. इतना ही नहीं इस दौरान रास्ते से गुजर रहा बाइक सवार भी सड़क पर गिरी बिजली की लाइन में उलझ गया. जिससे वो गिरकर चोटिल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details