काशीपुरः सूबे में इनदिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद अचानक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. कई जगहों पर पेड़ बिजली की लाइनों पर जा गिरे. जिससे बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, कचनार गाजी क्षेत्र में मानपुर रोड पर एक दर्जन बिजली के खंभे गिर गए.
दरअसल, शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. जिससे काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में तेज हवाएं चली. करीब 15 मिनट तक चली तेज हवाओं और बारिश से कई पेड़ गिर गए. जो बिजली की लाइनों में गिर गए. पेड़ और बिजली के पोल गिरने से आवागमन काफी प्रभावित हो गया.