उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में जल्द शुरू होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, ऐसे बढ़े जिले में 27 पॉजिटिव मरीज - रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज

जल्द ही रुद्रपुर में भी कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू होगा. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में 150 बेड से 200 बेड का वॉर्ड तैयार किया गया है. ऊधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण ऐसा किया जा रहा है.

rudrapur news
कोरोना इलाज

By

Published : May 21, 2020, 1:19 PM IST

Updated : May 21, 2020, 4:25 PM IST

रुद्रपुरःऊधम सिंह नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अब मरीजों का इलाज रुद्रपुर के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में करने जा रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य महकमे ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. इतना ही नहीं विभाग ने 150 से ज्यादा बेड का वॉर्ड भी तैयार कर लिया है. ऐसे में अब संक्रमित मरीजों को हल्द्वानी नहीं भेजना पड़ेगा.

रुद्रपुर में होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज.

बता दें कि, ऊधम सिंह नगर जिले में अब तक 27 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से 5 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, लेकिन 22 मरीज अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं. इनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. रुद्रपुर में बीते 1 अप्रैल को पुलिस ने 13 जमातियों को पकड़ा था. इनमें से 3 जमातियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद 2 जमातियों को बाजपुर क्षेत्र से पकड़ा था. इसमें एक जमाती की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

ये भी पढ़ेंःकोरोना: प्रदेश में कोरोना के 5 और पॉजिटिव मिले, 131 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

वहीं, बाजपुर के एक ट्रक के परिचालक की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. ट्रक का परिचालक गुरुग्राम से आया था. बाजपुर के बाद 2 युवक रुद्रपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ये दोनों युवक अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे और चोरी छिपे ट्रक में बैठकर रुद्रपुर तक पहुंचे थे. पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रेस करके आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया था, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

उधर, दिल्ली से लौटे बाजपुर निवासी एक और युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. तेजी के साथ बढ़ रही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या के बीच 9 मई को एक साथ चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया था. इसमें तीन लोगों को 7 मई को यूपी बॉर्डर क्षेत्र से पुलिस ने हिरासत में लेते हुए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा था. एक मरीज को खटीमा अस्पताल में भर्ती कराया था.

ये भी पढ़ेंःटिहरी: क्वारंटाइन में अपने गांव रह रहा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

दो मरीज गदरपुर और एक खटीमा का रहने वाला था. एक मरीज अल्मोड़ा का रहने वाला था. चारों लोग बीते 7 मई को दिल्ली, हरियाणा, पीलीभीत और गुजरात से ऊधम सिंह नगर बॉर्डर पहुंचे थे. इसके बाद जसपुर क्षेत्र से भी दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि 15 मई को दिल्ली से रुद्रपुर पहुंची 10 वर्षीय लड़की समेत खटीमा के दो युवकों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था.

कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा अभी 20 पहुंचा ही था कि मंगलवार को किच्छा के बंडिया निवासी भाई-बहन की जांच रिपोर्ट और मुंबई से लौटे बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट ने पॉजिटिवों के आंकड़े को 23 पहुंचा दिया था. एक बार फिर बुधवार को 4 और नए मामले आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 27 हो चुकी है. इनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में कोरोना के चार मरीज

वहीं, लगातार जिले में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था रुद्रपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की है. जिले के डिप्टी सीएमओ और कोरोना के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले के साथ ही कुमाऊं में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन उनका इलाज मात्र सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में हो रहा था.

अब मरीज ज्यादा होने के बाद रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज में 150 बेड से 200 बेड का वॉर्ड तैयार किया गया है. इसमें डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद इसे भी शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमितों का इलाज रुद्रपुर में भी हो सकेगा. उधर, प्रदेश में एक के बाद एक मामले सामने आने से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. संक्रमितों के इलाज के लिए अब स्वास्थ्य विभाग रुद्रपुर में बनाए मेडिकल कॉलेज में जल्द इलाज शुरू करने की बात कह रहा है.

Last Updated : May 21, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details