काशीपुर:काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कांग्रेस द्वारा निकाली गई लालटेन यात्रा पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आप कहां अंधेरे में विकास को ढूंढ रहे हैं उजाले में आइए.
उन्होंने कहा की बीते 3 वर्षों के प्रदेश सरकार के कार्यकाल को जनता को तय करना है की प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है या नहीं. वहीं, उन्होंने बताया कि आगामी 18 तारीख को पूरे प्रदेश में सरकार के 3 वर्षों का लेखा-जोखा विधानसभा वार जनता के सम्मुख रखेंगे.
पढ़े: लगातार घाटे से उबर रहा है परिवहन निगम, कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन
वहीं, बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों का किराया बढ़ाए जाने पर उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद रोडवेज का किराया बढ़ाया गया है, पेट्रोल डीजल की लगातार कीमतें बढ़ रही हैं उसके बावजूद भी अभी तक रोडवेज का किराया नहीं बढ़ाया गया था. उन्होंने कहा की उत्तराखंड परिवहन निगम अभी भी 24 करोड़ रुपये के घाटे में है और कोशिश की जा रही है कि इस घाटे से उत्तराखंड परिवहन निगम को उभारा जाए.
गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र के बारे में उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा तथा प्रदेश की जनता के हितों के लिए जो भी निर्णय होंगे वह आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे.