खटीमा:उत्तराखंड रोडवेज यात्रियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अगले 6 महीने में 300 नई बसें बेड़े में शामिल करेगा.परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने जल्द ही 50 नई बसें परिवहन निगम में शामिल करने की बात कही. जो कि अगले तीन दिनों में शामिल कर ली जाएंगी. इसके अलावा प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार यातायात व्यवस्थाओं को लगातार सुधारने का प्रयास कर रही है.
उत्तराखंड में परिवहन व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. जहां प्रदेश में रोडवेज की बसों का भारी टोटा है तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है. अपने निजी दौरे पर खटीमा पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश में जल्द ही परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम के के बेड़े में अगले 3 दिनों में लगभग 50 नई बसें शामिल हो जाएंगी. वहीं इसके अलावा सरकार का लक्ष्य अगले 6 महीने के भीतर रोडवेज में तीन सौ नई बसें शामिल करने का भी है. जिससे प्रदेश की जनता को यातायात में अच्छी सुविधाएं दे सकें.