रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में किस तरह स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका एक बानगी संभागीय परिवहन विभाग की कार्रवाई में दिखा. संभागीय परिवहन विभाग ने मंगलवार को जिले के तमाम स्कूली बसों की चेकिंग की तो कई अनियमितताएं पाई गई. विभाग ने 46 वाहनों का चालान किया है.
नियमों की धज्जियां उड़ाकर बेखौफ दौड़ रहे स्कूल वाहन, परिवहन विभाग ने 46 वाहनों का चालान - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
स्कूली वाहनों में नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. बच्चों को डग्गामार वाहनों में भूसे की तरह भरकर ढोया जा रहा है. आए दिन घटनाएं भी हो रही हैं. लेकिन न तो शिक्षा महकमा सतर्क है, न ही अभिभावक और स्कूल प्रबंधन. हालांकि परिवहन विभाग अब नींद से जागा है और स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया है.
संभागीय परिवहन विभाग ने साफ किया है कि 7 जुलाई तक स्कूली वाहनों को लेकर इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान यदि कोई भी वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-मलबे के कारण जाखन नदी में बनी कृत्रिम झील, राजधानी दून पर मंडरा रहा बड़ा खतरा!
एआरटीओ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल बसों से होने वाले हादसों की रोकथाम और बच्चों की सुरक्षा के तहत परिवहन नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दौरान फिटनेस, टैक्स, बीमा, लाइसेंस, प्रदूषण, परिचालक डीएल, वर्दी सहित अन्य मामले में 46 वाहनों के चालान किए गए.