उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह, छात्रों को पढ़ाया नियमों का पाठ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने छात्रों के साथ बैठक की. इस दौरान छात्रों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया.

kashipur
ट्रैफिक पुलिस ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Jan 14, 2020, 9:02 AM IST

काशीपुर:ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रदेशभर में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत जगह-जगह रैली निकाली जा रही है. साथ ही लोगों को गोष्टी के माध्यम से भी यातायात के नियमों से रूबरू कराया जा रहा है. वहीं, स्कूलों में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिस ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

वहीं, काशीपुर के राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने यातायात जागरूकता के तहत छात्रों के साथ बैठक की. इस दौरान छात्रों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया. इस दौरान टीएसआई यशवंत पाल ने कहा कि नई उम्र के बच्चे यातायात के नियमों को एक बंधन की तरह मानते हैं, जोकि बहुत गलत है. नियमों का पालन नहीं करने से अक्सर सड़क हादसे होते हैं. वहीं, उन्होंने छात्रों को ई-चालान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से कुकर्म: पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

इस मौके पर सीपीयू के एसआई प्रकाश चंद्र ने कहा कि देखा जा रहा है कि बच्चे गलत साइड से और तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. उन्होंने छात्रों से वाहन को धीमी गति से चलाने की अपील की. वहीं, बैठक के बाद यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, जोकि डिग्री कॉलेज से शुरू होकर श्यामपुरम पर समाप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details