रुद्रपुर:नगर निगम की लापरवाही के चलते बाजार में बेतरतीब पड़े निर्माण सामग्री के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. जिसे लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर निगम के मुख्य गेट पर धरना दिया. इसके साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी.
पढ़ें-महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी कांग्रेस, 5 नवंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
दरअसल, त्योहारी सीजन में रुद्रपुर के मुख्य बाजार में नगर निगम की लापरवाही के चलते जगह-जगह निर्माण सामग्री पड़े होने के कारण धूल उड़ रहे हैं, जिसे लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर निगम गेट पर धरने पर बैठ कर बाजार में इधर- उधर पड़े निर्माण सामग्री हटाने की मांग की है. वहीं मांग पूरी ना होने के चलते आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.
व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद सीजन त्योहारों का चल रहा है, ऐसे में बाजारों में जगह-जगह बेतरतीब निर्माण सामग्री से दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है. धूल के कारण ग्राहक बाजार में आने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि मामले को लेकर नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. व्यापारियों का यह भी कहना है कि अगर जल्द इसपर कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.