खटीमा:उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, अब व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट करने खटीमा बाजार पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का व्यापारियों ने विरोध किया. उनका कहना था कि वह रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे.
नाराज व्यापारियों का कहना है स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बगैर व्यापारियों को विश्वास में रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. कुछ दिन पूर्व खटीमा में एक व्यक्ति जो रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था, उसकी मौत हो गई थी. जबकि, उस व्यक्ति का आईसीएमआर में कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. इसलिए खटीमा के व्यापारी किसी भी कीमत पर एंटीजन टेस्ट नहीं कराएंगे, अगर कोई व्यापारी बीमार होगा तो वह खुद जाकर कोरोना का टेस्ट कराएगा.