उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: व्यापारियों ने किया रैपिड एंटीजन टेस्ट का विरोध, जानिए वजह - protest against rapid test

व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करने खटीमा बाजार पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा. उनका कहना था कि वह रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे. इसी कड़ी में उन्होंने बाजार बंद भी किया.

Rapid Corona Test Khatima
रैपिड कोरोना टेस्ट खटीमा

By

Published : Aug 24, 2020, 6:58 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, अब व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट करने खटीमा बाजार पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का व्यापारियों ने विरोध किया. उनका कहना था कि वह रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे.

नाराज व्यापारियों का कहना है स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बगैर व्यापारियों को विश्वास में रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. कुछ दिन पूर्व खटीमा में एक व्यक्ति जो रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था, उसकी मौत हो गई थी. जबकि, उस व्यक्ति का आईसीएमआर में कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. इसलिए खटीमा के व्यापारी किसी भी कीमत पर एंटीजन टेस्ट नहीं कराएंगे, अगर कोई व्यापारी बीमार होगा तो वह खुद जाकर कोरोना का टेस्ट कराएगा.

व्यापारियों ने किया रैपिड एंटीजन टेस्ट का विरोध.

पढ़ें-कोटद्वार: 50 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज, वन मंत्री ने किया निरीक्षण

वहीं, खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह का कहना है कि कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यापारियों के रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट करने के लिए बाजार गई थी. जिसपर व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए बाजार बंद कर दिया. हमारी स्थानीय प्रशासन से बात हुई है. जो भी निर्णय निकलेगा उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details