रुद्रपुर: बाजार को अनलॉक करने की मांग को लेकर रुद्रपुर के व्यापारियों द्वारा 100 फीट का काल झंडा लेकर रैली निकाली. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है. बाजार को ऑनलॉक करने की मांग को लेकर प्रांतीय व्यापार मंडल द्वारा 100 फीट का काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन किया गया है.
इस दौरान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए अतिशीघ्र बाजार खोलने के आदेश जारी करने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि व्यापारी इस कोरोना कर्फ्यू में पिस रहा है. उसके सामने भुखमरी जैसे हालात खड़े होने लगे हैं. एक तो दुकान का किराया ऊपर से बैंक का ऋण और घर का खर्चा चलाना व्यापारियों को लिए भारी पड़ रहा है.