उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों का चढ़ा पारा, पुतला दहन कर किया जोरदार प्रदर्शन

रुद्रपुर में बिजली की आंख मिचौली से परेशान व्यापारियों का पारा चढ़ गया. इतना ही नहीं आक्रोशित व्यापारियों ने बिजली विभाग का पुतला दहन कर जमकर प्रदर्शन किया और बिजली कटौती बंद करने की मांग की.

power cut in Rudrapur
बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 13, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 1:07 PM IST

रुद्रपुरःअघोषित बिजली कटौती से परेशान रुद्रपुर व्यापार मंडल ने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही बिजली विभाग का पुतला दहन किया. उनका कहना है कि बिजली कटौती से लोग गर्मी से परेशान हो गए हैं. क्योंकि, बिजली न होने से कूलर, पंखे आदि नहीं चल पा रहे हैं. बिजली न होने से उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है, लेकिन बिजली विभाग विद्युत कटौती से बाज नहीं आ रहा है.

बता दें कि बढ़ती गर्मी के बीच ऊर्जा निगम की ओर से कई-कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है. प्रदेश के साथ-साथ उधम सिंह नगर में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. रुद्रपुर में लगातार हो रही बिजली कटौती से आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद व्यापारियों ने ऊर्जा निगम का पुतला फूंककर रोष जताया.

बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों का चढ़ा पारा.

ये भी पढ़ेंःबढ़ती गर्मी में दून अस्पताल की बिजली गुल, मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल

व्यापारियों का कहना है कि ऊर्जा निगम की ओर से भीषण गर्मी में घंटों बिजली की कटौती की जा रही है. जिससे व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है. बिजली न होने से लोगों को पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कटौती बंद नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details