उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंजः अतिक्रमण हटाने के खिलाफ व्यापारी का हाईवोल्टेज ड्रामा, दुकान को आग लगाने की कोशिश की - revenue department filed complaint against businessman with police

सितारगंज में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग की टीम के लिए एक व्यापारी सिरदर्द बन गया. व्यापारी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए अपनी ही दुकान को आग लगाने की कोशिश की.

action on encroachment
अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Jun 8, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 1:07 PM IST

सितारगंज/खटीमाःउधमसिंह नगर के सितारगंज में एक व्यापारी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ अपनी ही दुकान को आग (Merchant tried to set shop on fire) लगाने की कोशिश की. बीच बचाव में आए अन्य व्यापारियों ने व्यापारी को रोका, जिसके बाद मामला शांत हुआ. राजस्व विभाग ने व्यापारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

मामले के मुताबिक, राजस्व विभाग की भूमि में फड़ लगाने की आड़ में एक व्यापारी ने अतिक्रमण किया हुआ है. बुधवार को अतिक्रमण तोड़ने गए राजस्व विभाग के कर्मचारियों का व्यापारी ने विरोध किया. विरोध के बीच व्यापारी ने अपनी दुकान पर पेट्रोल छीड़ दिया और आग लगाने की कोशिश की. आस-पास के दुकानदारों ने व्यापारी को रोक लिया.
ये भी पढ़ेंःफिर से धधकने लगे उत्तराखंड के वन, बागेश्वर के मनकोट के जंगल में लगी आग

तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि एक फड़ व्यापारी सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण कर रहा था. जिसे तोड़ने के लिए टीम गई थी. व्यापारी ने विरोध में अपनी दुकान पर आग लगाने की कोशिश की. राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से व्यापारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सहयोग की मांग की है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details