खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा में इन दिनों खनन माफियाओं को हौसले बुंलद हो रखे है. अवैध रूप से मिट्टी का खनन ले जा रहे माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी है. ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक एजेंट की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एसडीएम व उनके कर्मचारी बाल-बाल बचे गए.
खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एसडीएम की गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अधिकारी और कर्मचारी
उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में एसडीएम बाल-बाल बच गए. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को तो सीज कर दिया है, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
इस घटना के बाद खनन माफिया बीच सड़क में ही ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां पकड़कर सीज कर दी. ये पूरी घटना खटीमा पीलीभीत मार्ग पर जमौर खुदागंज चौराहे पर हुई. जानकारी के मुताबिक खटीमा पीलीभीत मार्ग पर मिट्टी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी, तभी वहां से एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट की गाड़ी गुजर रही थी.
पढ़ें-जीजा और बहन की मदद से प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा
एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने वहां से भागने की कौशिश की. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधी एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट की गाड़ी से जा भिड़ी. इस घटना में एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट के साथ कार में बैठे उनके कर्मचारी बाल-बाल बच गए. इसके घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गए. वहीं, मामले की जानकारी मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस चौकी में ले आई. एसडीएम ने साफ किया है कि खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी.