खटीमा:उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा विकासखंड में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को शिक्षा विभाग की ओर से ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है. चारूबेटा ग्राम स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बना शौचालय पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है. इस कारण बच्चों को नेचर कॉल के लिए विद्यालय परिसर के बाहर स्थित जंगल झाड़ी में जाना पड़ता है. विगत कई वर्षों से शौचालय के अभाव में विद्यालय के बच्चे इस समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन संबंधित विभाग की कानों में जूं नहीं रेंग रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संबंधित विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
सरकार जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव गांव हर घर शौचालय बनाने का बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं इस राजकीय इंटर कॉलेज में शौचालय की जर्जर हालत होने की वजह से बच्चे शौच हेतु परिसर के बाहर जंगल झाड़ी में जाने को मजबूर होते हैं, जिससे लगातार खतरा बना रहता है. शिक्षा विभाग द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन का मजाक बनाया जा रहा है. छोटे-छोटे बच्चों को शौच हेतु जंगल में भटकने को मजबूर किया जा रहा है.