उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में मिले 85 नए कोरोना संक्रमित, 7 मरीजों ने हारी जंग - उधम सिंह नगर कोरोना अपडेट

उधम सिंह नगर में आज नए 85 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, 7 संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है.

आज 85 संक्रमित मरीज आये सामने
आज 85 संक्रमित मरीज आये सामने

By

Published : May 29, 2021, 8:59 PM IST

रुद्रपुर/खटीमा: जनपद में आज 85 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जबकि 7 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 326 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर घर लौट गए. इसके अलावा 294 संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

आज जनपद में 7 संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जिसमें 2 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल है. सरकारी अस्पताओं में जहां 4 मरीजों ने अंतिम सांस ली. वहीं, निजी अस्पताल में 3 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा.

खटीमा विधायक ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन

आज रुद्रपुर में 12, काशीपुर में 32, खटीमा में 16, सितारगंज में 12, किच्छा में 3, गरदपुर में 1, बाजपुर में 3 और जसपुर में 6 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जनपद में 2494 एक्टिव मरीज है. वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा में 45 प्लस लोगों को के लिए पांच नए टीकाकरण केंद्रों पर शुरुआत की गई.

क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने इन टीकाकरण केंद्रों का उद्घाटन किया, जिसके बाद लोगों ने कोवैक्सीन टीका लगवाया. खटीमा के जामा मस्जिद, जीजीआईसी, पंचायत घर नोगवानाथ, प्राथमिक विद्यालय सबोरा और प्राथमिक विद्यालय जादोपुर में टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए.

ये भी पढ़ें:धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: 1687 नए मरीज मिले, 4446 स्वस्थ हुए, 58 ने तोड़ा दम

खटीमा विधायक पुष्कर धामी ने बताया कि आज से खटीमा में कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन भी लॉन्च हो गई है. उन्होंने कई केंद्रों पर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया. साथ ही विधायक ने गरीबों को राशन बांटा. कोविड अधिकारी डॉ वीपी सिंह ने बताया कि खटीमा में अभी तक 11 वैक्सीनेशन केंद्र संचालित किए जा रहे थे. लेकिन आज से कोवैक्सीन मिलने के बाद पांच नए केंद्रों की शुरुआत की गई है. जिससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details