रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आरोपी डेढ़ माह से नौकरी को लेकर परेशान चल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा कॉलोनी मूल रूप से बेलही देवरिया (यूपी) का विनोद कुमार गुप्ता उर्फ बिल्ला अपनी पत्नी और चार पुत्रियों के साथ झोपड़ी में रहता था. पास ही में उसके ससुराल वाले भी रहते थे. शनिवार की रात्रि में पत्नी पड़ोस में मायके में गई हुई थी. रात्रि लगभग 10 बजे उसकी पत्नी घर लौटी तो पति विनोद को झोपड़ी में टीन शेड के एंगल से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका हुआ पाया.