रुद्रपुर: जनपद मुख्यालय में आज विधायक राज कुमार ठुकराल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर लिए यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. तिरंगा यात्रा का समापन गांधी मैदान में किया गया.
राष्ट्र के अमर शहीदों व महापुरुषों को समर्पित स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज जिला मुख्यालय रुद्रपुर में विधायक राज कुमार ठुकराल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हाथ में तिरंगे झंडे के साथ यात्रा निकाली.
तिरंगा यात्रा गांधी मैदान से शुरू होते हुए मेन मार्केट से भगत सिंह चौक, 5 मंदिर विंध्यवासिनी मार्केट, अंबेडकर पार्क बस स्टैंड अग्रसेन चौक से वापस गांधी पार्क में पहुंच कर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा के दौरान लोग भारत माता की जय व अमर शहीद के नाम के नारेबाजी करते रहे.
पढ़ें-उत्तराखंड STF ने 'गजनी' को किया गिरफ्तार, कई डकैतियों का रहा है मास्टरमाइंड
इस दौरान विधायक राज कुमार ठुकराल ने कहा आज हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेते हुए रुद्रपुर की सड़कों में उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा देश के लिए समर्पण का भाव होना चाहिए, निष्ठा होनी चाहिए. उन्होंने कहा हमें आजादी के मतवालों के पद चिह्ननों पर चलकर उनके बलिदान को सार्थक करना चाहिए.