खटीमा: कोरोनाकाल में भी अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, इसी बीच खटीमा क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार देर रात वन विभाग को सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्करों द्वारा साल का एक पेड़ काटकर वाहन से ले जाया जा रहा है. सूचना पर वन विभाग की गश्ती टीम ने डोला वन के पास लकड़ी तस्करों को पकड़ने पहुंचे. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने साल की लकड़ी से भरे वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बाराकोली वन रेंज के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लकड़ी तस्करों ने बाराकोली रेंज के प्लाट नं- 38 में साल का एक विशाल वृक्ष काट लिया है. उसकी लकड़ी को क्वालिस गाड़ी में भरकर यूपी ले जाने की फिराक में है. जिस पर वन विभाग की टीम ने रात में तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्करों को घेरने की कोशिश की, लेकिन तस्कर लकड़ी से भरे वाहन को मौके पर छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे.