उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: रक्षाबंधन और स्वतंत्र दिवस को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

देशभर में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी को देखते हुए उत्तराखंड में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, काशीपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था चरम पर है.

जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

By

Published : Aug 14, 2019, 9:41 PM IST

काशीपुर: देशभर में रक्षाबंधन और स्वतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं. काशीपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य बाजार और मुख्य चौराहों पर अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है. साथ ही पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चला रखा है.

रक्षाबंधन और स्वतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

बता दें कि गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर काशीपुर में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गए हैं. नगर के मुख्य बाजार, सड़कों और चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही सीपीयू द्वारा दोपहिया वाहनों के अलावा रोडवेज बसों में भी चेकिंग की जा रही है. जिससे कि त्योहार में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके.

पढ़ें:उधम सिंह नगर: खाली पड़े हैं प्रवक्ताओं और एलटी के पद, अंधकार में छात्रों का भविष्य

गौर है कि काशीपुर में रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और एलआईयू टीम द्वारा लगातार संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है और आने जाने वाली सभी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बैगों की तलाशी भी की जा रही है. इस दौरान संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्तियों आदि की भी मेटल डिटेक्टर के द्वारा चेकिंग की गई.

पढ़ें:काशीपुर: एसडीएम ने ध्वस्त किए अधिवक्ताओं के अवैध चैंबर्स, विरोध-प्रदर्शन
इस मामले में जीआरपी के प्रभारी अनिल कुमार पंत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर और आने जाने वाली रेलगाड़ियों में एस्कॉर्ट के साथ-साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि किसी भी तरह की घटना को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details