रुद्रपुरःगणतंत्र दिवस को लेकर देश के कई स्थानों को अलर्ट पर रखा गया है. इसी के चलते पंतनगर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही यात्रियों व वाहनों की थ्री लेयर चेकिंग की जा रही है. एयरपोर्ट में 20 जनवरी के बाद अग्रिम आदेशों तक विजिटर पर रोक लगा दी गई है. पंतनगर एयरपोर्ट संवेदनशील होने के चलते यहां अलर्ट जारी किया गया है. एयरपोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट को थ्री लेयर सुरक्षा प्रदान की गई है.
पंतनगर एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा. यही नहीं परिसर में विजिटर पर 20 जनवरी के बाद से अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गयी है. एयरपोर्ट में आने वाले वाहनों को थ्री लेयर चेकिंग से गुजरना पड़ेगा. इसके साथ ही यात्रियों को भी एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से लेकर प्लेन में बोर्डिंग तक कई जगहों पर चेकिंग से गुजरना पड़ेगा.
एयरपोर्ट की सुरक्षा में अब तक उत्तराखंड के 32 जवानों को लगाया गया था, लेकिन रात्रि के समय एयरपोर्ट में सुरक्षा का जिम्मा सुरक्षा गार्डों पर था. 26 जनवरी को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा में उत्तराखंड पुलिस के 64 जवानों को दिन रात तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ेंःयोजनाओं की सौगात लेकर जम्मू-कश्मीर जाएंगे केंद्र सरकार के 36 मंत्री
वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट को थ्री लेयर की सुरक्षा में रखा गया है. प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की जा रही है. परिसर में विजिट करने के लिए आने वाले लोगों पर 20 जनवरी से रोक लगा दी जाएगी. यही नहीं यात्रियों को प्रवेश द्वार से लेकर बोर्डिंग तक तीन जगहों पर चेकिंग से गुजरना पड़ेगा.