खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा में सुरई वन रेंज से सटे गांवों में 13 और 25 मई को बाघ दो व्यक्तियों को निवाला बनाया था, जिसके बाद से इन गांवों के लोग दहशत जी रहे हैं. बगुलिया गांव में आज सुबह के बाघ देखे जाने के बाद ग्रामीण एक बार फिर दहशत में है. ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़े जाने की मांग की है. तो वहीं, वन विभाग ने ड्रोन की मदद से बाघ को पकड़ने की कोशिश जारी. वन विभाग का कहना है कि बाघ को जल्द ही पकड़ा जाएगा.
सोमवार सुबह ऊंची बगुलिया गांव के पास बाघ देखे जाने से अफरा-तफरी मच गई. कई लोग बाल-बाल बच गए. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां शारदा सागर डैम क्षेत्र के गज्जर में ड्रोन कैमरे में बाघ की लोकेशन कैद हुई, लेकिन फिर भी बाघ पकड़ से बाहर रहा.
खटीमा के झाऊपरसा और बगुलिया गांवों में बाघ की दहशत ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने घर से निकलना बंद कर लिया है. काम पर जाना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है. दोनों घटनास्थल के आसपास पिंजरा लगाया गया है. ड्रोन कैमरा और कैमरा ट्रैप के माध्यम से बाघ को ट्रेस किया जा रहा है. लेकिन अभी भी बाघ वन विभाग हत्थे नहीं चढ़ा है. ऐसे में ग्रामीणों ने बाघ को पकड़कर दूसरी जगह छोड़ने की गुहार लगाई है.
पढ़ें- उत्तरकाशी बस हादसा: जौलीग्रांट से एयरलिफ्ट किए गए 25 शव, विमान खजुराहो रवाना
वहीं, डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी ने बताया कि दोनों घटना क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है और ड्रोन कैमरे से बाघ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए उच्च अधिकारियों से परमिशन के लिए कार्रवाई चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बाघ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.