उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ढेला नदी किनारे गायों पर बाघ ने किया हमला, ग्रामीणों में दहशत - ग्रामीणों में दहशत

ग्राम दुर्गापुर किलावली के रहने वाले रामकुमार अपनी गायों को चराने ढेला नदी के किनारे गए थे. इतने में घात लगाये बाघ ने उनकी गायों पर हमला कर दिया. वहीं, बाघ के इस हमले में दो गाय बुरी तरह घायल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 9, 2022, 9:58 PM IST

काशीपुर:उधमसिंह नगर जिले में गुलदार और बाघ का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों जिले के नानकमत्ता में 10 वर्षीय मासूम बालिका को बाघ द्वारा मारने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि पतरामपुर रेंज के दुर्गापुर किलावली गांव में चरने गई दो गायों को बाघ ने हमला करके घायल कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों में दशहत व्याप्त है.

जानकारी के मुताबिक, कुंडा थाने की गढ़ीनेगी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर किलावली में चेतन कुमार के पिता रामकुमार अपनी गायों को चराने ढेला नदी की तरफ गए थे, तभी वहां अचानक बाघ ने गायों पर हमला कर दिया. वहीं, इस हमले में चेतन कुमार की दो गाय घायल हो गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और काशीपुर से पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची तथा दोनों गायों का उपचार किया.

पढ़ें-काशीपुर में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द क्षेत्र में पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ने की मांग की है. वहीं, सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. जिसके बाद डॉ योगेश शर्मा के नेतृत्व में करनपुर के पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों का गायों का उपचार किया. पशु चिकित्सक ने बताया कि दोनों गायों के शरीर पर एक से डेढ़ इंच तक गहरे जख्म हैं. जिनको भरने के लिए एक गाय को टांके भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details