रुद्रपुर:उधम सिंह नगर में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. इसे लेकर कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. टिड्डी दल के हमले के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है. साथ ही फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव काराना शुरू कर दिया है. टिड्डी दल बीती देर शाम टिड्डी दल को किच्छा तहसील के कई क्षेत्रों में देखा गया है.
दरअसल, बीती देर शाम किच्छा तहसील के ग्राम दरऊ, सैजना, पक्की खमरिया, भमरोला समेत अन्य कई गांवों के किसानों को टिड्डियों का दल देखा. ऐसे में टिड्डी दल ने क्षेत्र में धान, गन्ना और चरी की फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. इस दौरान किसानों ने टिड्डियों को भगाने के लिए हर संभव प्रयास किए. वहीं, विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कुमाऊं कमिश्नर से बात की थी और किसानों की फसलों को टिड्डी दल से बचाने के लिए ड्रोन से निरीक्षण करने और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों लगाने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला