खटीमा: टिड्डी दल उत्तरप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है. ऐसे में टिड्डी दल ने उधम सिंह नगर के खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. जिसके आस-पास के इलाकों के किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, कृषि विभाग की ओर से किसानों अलर्ट जारी कर कर दिया है. बताया जा रहा है कि टिड्डी दल खटीमा के बाद सितारगंज होते हुए किच्छा तक पहुंचने की संभावना है.
दरअसल, टिड्डी दल वर्तमान में उत्तराखंड पहुंच गया है और खटीमा में किसानों की फसलों को चौपट करना शुरू कर दिया है. इसे देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारी सीमावर्ती गांवों में डेरा डाले हुए हैं. किसान टिड्डियों के दल से फसलों को बचाने और उन्हें भगाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं किसान टिड्डियों को भगाने के लिए ट्रैक्टरों का सहारा भी ले रहे हैं.