उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक की मौत - सड़क हादसे में तीन की मौत

इस हादसे में बाइक सवार युवकों को मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तेज रफ्तार कार भी सड़क किनारे पलट गई. कार में बैठे 6 लोगों को भी चोटे आई है. जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

काशीपुर में सड़क हादसा

By

Published : Feb 21, 2019, 12:56 PM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र में कोसी नदी पुल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों काशीपुर में स्थित सरिया फैक्ट्री में काम करते थे. वहीं पीरुमदारा इलाके में भी बीती रात सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक यूपी के रामपुर निवासी राजेश और राजू दोनों काशीपुर में स्थित एक सरिया फैक्ट्री में काम करते है. रोज की तरह आज भी वह फैक्ट्री में बाइक से काम करने आ रहे थे. तभी बाजपुर रोड पर मुकंदपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की बाइक सवार युवकों से जोरदार भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में बाइक सवार युवकों को मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तेज रफ्तार कार भी सड़क किनारे पलट गई. कार में बैठे 6 लोगों को भी चोटे आई है. जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

पीरुमदारा में बाइक सवार युवक की मौत
पीरुमदारा इलाके में बीती देर रात पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर से रुप से घायल हो गया था. जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गणेश चंद्र सिंह निवासी अल्मोड़ा जिले के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details