बाजपुरःभले ही देश में तीन तलाक को रोकने के लिए कानून बना दिया गया हो, लेकिन कानून बनने के बाद भी तीन तलाक देने वाले लोग बाज नहीं आ रहें हैं. जिसका नतीजा ये है कि उधमसिंह नगर के बाजपुर कोतवाली में एक दिन में ही तीन तलाक की तीन-तीन तहरीर आई है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
उधम सिंह नगर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक ही दिन में तीन मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का शिकार होना पड़ा है. जहां बाजपुर के सीता कॉलोनी निवासी दो सगी का विवाह 6 साल पहले एक ही दिन मुरादाबाद यूपी निवासी दो सगे भाई अकरम और जाकिर के साथ हुआ था. आरोप है कि दोनों बहनों को उनके पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक ही दिन में तीन तलाक दे दिया.
ये भी पढ़ेंःनिकाह के 6 साल बाद दिया तीन तलाक, बीवी ने लगाई इंसाफ की गुहार
दोनों बहनों ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति शुरू से ही कम दहेज लाने के लिए ताने मारते थे. कुछ दिन पहले दोनों बहने अपने बच्चों को लेकर मायके आ गई थी. जिसके बाद दोनों के पति ससुराल आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. वहीं, गुस्से में उनके पतियों ने उन्हें तीन तलाक दे दिया. इस दौरान एक पीड़िता का पति उसकी दो साल की बेटी को भी जबरन ले गया. जबकि, दूसरी पीड़िता 7 माह की गर्भवती है. जिसके 2 बच्चे भी हैं. दोनों बहनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.