उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन महिलाओं को उनके शौहरों ने दिया तीन तलाक, कोतवाली पहुंची पीड़ित

बाजपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक ही दिन में तीन मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का शिकार होना पड़ा है. जिसमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं. जबकि, एक अन्य पीड़िता भी है. अब सभी पीड़ित महिलाओं ने बाजपुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दर्ज कराई है.

By

Published : Sep 27, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 4:48 PM IST

bajpur news
तीन तलाक

बाजपुरःभले ही देश में तीन तलाक को रोकने के लिए कानून बना दिया गया हो, लेकिन कानून बनने के बाद भी तीन तलाक देने वाले लोग बाज नहीं आ रहें हैं. जिसका नतीजा ये है कि उधमसिंह नगर के बाजपुर कोतवाली में एक दिन में ही तीन तलाक की तीन-तीन तहरीर आई है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

एक ही दिन में तीन त्रिपल तलाक.

उधम सिंह नगर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक ही दिन में तीन मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का शिकार होना पड़ा है. जहां बाजपुर के सीता कॉलोनी निवासी दो सगी का विवाह 6 साल पहले एक ही दिन मुरादाबाद यूपी निवासी दो सगे भाई अकरम और जाकिर के साथ हुआ था. आरोप है कि दोनों बहनों को उनके पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक ही दिन में तीन तलाक दे दिया.

ये भी पढ़ेंःनिकाह के 6 साल बाद दिया तीन तलाक, बीवी ने लगाई इंसाफ की गुहार

दोनों बहनों ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति शुरू से ही कम दहेज लाने के लिए ताने मारते थे. कुछ दिन पहले दोनों बहने अपने बच्चों को लेकर मायके आ गई थी. जिसके बाद दोनों के पति ससुराल आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. वहीं, गुस्से में उनके पतियों ने उन्हें तीन तलाक दे दिया. इस दौरान एक पीड़िता का पति उसकी दो साल की बेटी को भी जबरन ले गया. जबकि, दूसरी पीड़िता 7 माह की गर्भवती है. जिसके 2 बच्चे भी हैं. दोनों बहनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

वहीं, तीन तलाक का तीसरा मामला बाजपुर के मुंडिया पिस्तौर का है. जहां पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह तीन साले पहले गदरपुर आजादनगर निवासी इस्लाम अहमद से हुआ था. शादी के बाद से ही महिला का पति और परिजन एक बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे थे.

ये भी पढ़ेंःलोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके घर पहुंचकर उसके पिता व भाई के सामने ही तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने को कहा. साथ ही चेतावनी दी कि यदि वो इसकी शिकायत कहीं करेगी तो वो उसे और बच्चे को जान से मार देगा.

बाजपुर में एक महीने में तीन तलाक के 4 मामले बाजपुर कोतवाली में सामने आए हैं. वहीं, जब तीन तलाक की घटनाओं को लेकर सीओ दीपशिखा अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस को तीन तलाक से संबंधित 3 तहरीर मिली है. जिसकी जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details