उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में सड़क हादसे में एक ही गांव के 3 छात्रों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम - बाजपुर केलाखेड़ा थाना

काशीपुर इलाके में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बाजपुर के केलाखेड़ा थाना (Bajpur Kelakheda Police Station) क्षेत्र में एक बाइक खड़ी कंबाइन से टकरा गई. हादसे (bajpur bike accident) में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी.

kashipur accident
हादसे में तीन छात्रों की मौत

By

Published : Jul 9, 2022, 7:09 AM IST

काशीपुर:बाजपुर के केलाखेड़ा थाना (Bajpur Kelakheda Police Station) क्षेत्र में एक बाइक खड़ी कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से टकरा गई. हादसे (bajpur bike accident) में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दरअसल बाजपुर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया हट्टू निवासी अमनदीप सिंह (14) पुत्र मलकीत सिंह और राजेंद्र सिंह (15) पुत्र मलकीत सिंह धूरिया इंटर कॉलेज में नौवीं और दसवीं के छात्र थे. बीते दिन अमनदीप स्कूल गया था, जबकि राजेंद्र किसी कारणवश अपने घर पर ही था. दोपहर में राजेंद्र गांव के ही बलदेव सिंह (18) पुत्र बंता सिंह के साथ बाइक पर अमनदीप को स्कूल से लाने के लिए निकला था. छुट्टी के बाद कुछ देर घूमने-फिरने के बाद शाम को तीनों गांव लौट रहे थे. रास्ते में मड़ैया हट्टू से कुछ पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से उनकी बाइक जा टकराई.

पढ़ें-टिहरी में कार के ऊपर गिरा पत्थर, नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, 3 घायल

हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों की सूचना पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र और अमनदीप को मृत घोषित कर दिया. बलदेव को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. केलाखेड़ा थाना प्रभारी भुवन जोशी ने बताया कि कंबाइन को कब्जे में ले लिया गया है. मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. जोशी ने बताया कि बलदेव भी छात्र था, हालांकि अभी जानकारी नहीं मिली है कि वह किस स्कूल में पढ़ता था. वहीं एक ही गांव के तीन छात्रों की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details