उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में कार पर पलटा ट्रक, हादसे में बीटेक के तीन छात्रों की मौत

जसपुर में सड़क हादसे में बीटेक के तीन छात्रों की मौत हो गई. कार पर लकड़ी से भरा ट्रक पलट गया, जिसमें तीनों की मौत हो गई.

jaspur
जसपुर

By

Published : Oct 17, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:09 PM IST

जसपुरः उधमसिंह नगर के जसपुर के ठाकुरद्वारा रोड पर भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है. हादसे की वजह लकड़ी से भरा ट्रक कार के ऊपर पलटना बताया गया है. घटना में कार सवार तीनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों बीटेक के छात्र हैं. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक तीनों छात्र कार यूके-06 वाई 8230 में सवार थे और ठाकुरद्वारा जा रहे थे. तभी ठाकुरद्वारा रोड पर जसपुर-खेड़ागांव से करीब 6 किलोमीटर आगे रहमापुर के पास एक बेकाबू लकड़ी से भरा ट्रक कार के ऊपर जा गिरा. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब ट्रक कार को ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से बचने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. हादसे में तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है.

जसपुर में कार पर पलटा ट्रक

ये भी पढ़ेंः बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई घायल

मरने वाले छात्रों के नाम पीयूष पुत्र गिरिराज सिंह निवासी निवारमंडी, अमन पुत्र डोरी सिंह निवासी ग्राम भगनपुर और सूर्य प्रताप पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी नागर कॉलोनी जसपुर है. वहीं, घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details