रुद्रपुर:उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने 19.84 स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने बिलासपुर रोड पर ब्लॉक तिराहा के पास संदिग्ध वाहनों को रोका और उनके कागज चेक करने लगे. तभी बिलासपुर की तरफ से आ रहे तीन बाइक सवार पुलिस को देख बाइक मोड़ ली और वापस जाने लगे.