काशीपुरः पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से काफी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद हुई है. साथ ही बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को भी सीज किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, स्मैक तस्करी में शामिल एक महिला अभी भी फरार है.
काशीपुर कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मोहल्ला अल्ली खां में कब्रिस्तान के पास स्थित ग्राउंड पर छापेमारी की. यहां तीन आरोपी स्मैक का बंटवारा कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में पांच साल की बच्ची लापता, तलाश जारी
मौके पर आरोपियों के कब्जे से 212.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसकी बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें स्मैक एक महिला ने यूपी के फतेहगंज से भेजी थी.