उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

60 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को है यूपी में छिपी रेशमा की तलाश

काशीपुर में 212.13 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. बरामद स्मैक की कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है.

smack smugglers
काशीपुर पुलिस

By

Published : Jun 30, 2021, 6:32 PM IST

काशीपुरः पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से काफी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद हुई है. साथ ही बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को भी सीज किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, स्मैक तस्करी में शामिल एक महिला अभी भी फरार है.

काशीपुर कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मोहल्ला अल्ली खां में कब्रिस्तान के पास स्थित ग्राउंड पर छापेमारी की. यहां तीन आरोपी स्मैक का बंटवारा कर रहे थे.

60 लाख की स्मैक बरामद

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में पांच साल की बच्ची लापता, तलाश जारी

मौके पर आरोपियों के कब्जे से 212.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसकी बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें स्मैक एक महिला ने यूपी के फतेहगंज से भेजी थी.

तस्करों के नाम

  • नदीम उर्फ बीड़ी, निवासी- काली बस्ती मोहल्ला, अल्ली खां, काशीपुर.
  • साकिब उर्फ भोजपुरिया, निवासी- काली बस्ती, अल्ली खां, काशीपुर, हाल निवास- प्रतापपुर.
  • रिजवान, निवासी- मंझरा, लक्ष्मीपुरपट्टी.

ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि के छात्र बन रहे तस्कर, 900 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

आरोपियों को रेशमा करती थी स्मैक की सप्लाई

कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी ने बताया कि आरोपियों को स्मैक रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प विहार कॉलोनी काशीपुर ने भेजी थी. रेशमा इन दिनों यूपी के फतेहगंज में रह रही है. आरोपी इस स्मैक को ग्राहकों को बेचने के लिए आपस में बांट रहे थे. ताकि वो मोटा मुनाफा कमा सकें.

फिलहाल, पुलिस फरार रेशमा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. पुलिस की मानें तो आरोपियों में से नदीम का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट के अलावा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की हिस्ट्री खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details