काशीपुर: शटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के मामले में मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर ने लोको पायलट, स्टेशन मास्टर और शटिंग मैन को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. साथ ही चार सदस्यीय कमेटी बनाकर मामले की जांच शुरू करा दी गई है.
सोमवार देर शाम काशीपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को छोड़कर इंजन ट्रैक नंबर 6 पर शंटिंग कर रहा था. इसी दौरान रेलवे फाटक संख्या 39-बी के पास इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए. जैसे ही इंजन पटरी से उतरा तो पायलट ने इंजन को वहीं रोक दिया.
सोमवार को डिरेल हुआ था इंजन. ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग के सामने अब दोहरी चुनौती, वैक्सीनेशन के साथ कोरोना संक्रमण पर भी पाना होगा काबू
डिरेल की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाया था. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर मंडल आशुतोष पंत ने लोको पायलट ब्रजेश कुमार, स्टेशन मास्टर विनोद कुमार और शंटिंग मैन उमा शंकर को प्रथम दृष्टता दोषी मानते हुए और कार्रवाई में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है.