रुद्रपुर: इनामी बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान (campaign against miscreants) में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पिछले एक साल से फरार चल रहे पचास हजार के दो इनामी सहित एक अन्य 25 हजार के एक इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
उधम सिंह नगर जनपद के दो अलग अलग थानों और एसओजी की टीम ने 75 हजार के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manju Nath TC) ने बताया वर्ष 2021 से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे गदरपुर थाने के दो वांछित जिन पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया था.
कल देर रात गदरपुर थाना पुलिस ने आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा को गढ़िया पुलिया बाजपुर के पास से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे वांटेड कुलवंत सिंह उर्फ काका को मजरे के तिराहे से एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बाइक चोरी कर खैर की तस्करी करते थे.
पढ़ें-देवभूमि में बढ़ता जा रहा महिलाओं से दरिंदगी का ग्राफ, उधमसिंह नगर और देहरादून टॉप पर
आरोपी सुखविंदर के खिलाफ बाजपुर, गदरपुर, केलाखेड़ा में 7 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि कुलवंत के खिलाफ बाजपुर, गदरपुर, केलाखेड़ा और दिनेशपुर थाने में 10 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, बाजपुर थाने से डकैती के मामले में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी आरोपी सतीश निवासी मुरादाबाद को बाजपुर थाना क्षेत्र के दोराहा के पास से अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है.