उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेरहवीं में आए थे रिश्तेदार, अचानक सिलेंडर में लगी आग, पढ़िए फिर क्या हुआ

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर में एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान आग की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

rudrapur
गैस सिलेंडर में आग लगने तीन लोग झुलसे

By

Published : Jan 21, 2021, 1:58 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गैस सिलेंडर में आग लगने तीन लोग झुलसे

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी चंदन के घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक चंदन की मां विमला की तेरहवीं में कई रिश्तेदार उनके घर आए थे. मेहमानों के लिए खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई.

ये भी पढ़ें:रामनगर महाविद्यालय में जल्द शुरू होंगे दो नए कोर्स, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने दिया भरोसा

आग लगते ही चंदन ने सिलेंडर को चूल्हे से निकालकर घर के बाहर फेंक दिया. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से चंदन गंभीर रूप से झुलस गया. दो अन्य लोग भी झुलसे हैं. चंदन को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details