रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में आज एनएच 74 में ट्राला, कार और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने ट्राले को कब्जे में ले लिया है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
एनएच 74 में ट्रक कार और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई है. दो युवक इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं. हादसा आज सुबह लगभग 10 बजे हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह गदरपुर थाना क्षेत्र के सरदारनगर के पास एनएच 74 में सड़क का काम चलने के कारण वन वे किया गया. इस दौरान ट्रक और कार की आमने सामने भिडंत हो गई. जिसमें बैठे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. तभी पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई. जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई. इस घटना में पीछे बैठा युवक घायल हो गया.