उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंजः ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत - sitarganj news

सितारगंज में किच्छा रोड के पास लकड़ी से भरे एक ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.

sitarganj road accident
ट्रक और बाइक की टक्कर से तीन लोगों की हुई मौत

By

Published : Feb 1, 2020, 7:01 PM IST

सितारगंजःउधम सिंह नगर में किच्छा रोड के पास विरेंद्र नगर मोड़ पर लकड़ी से भरे एक ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रक और बाइक की टक्कर से तीन लोगों की हुई मौत.

शनिवार को उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा रोड के पास विरेंद्रनगर मोड़ पर लकड़ी से भरे ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. साथ ही बाइक सवारों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ेः ऋषिकेशः चाइनीज मांझे में फंसा बाज, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर बचाई जान

घटनास्थल पर पहुंचे सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कोरंगा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि, एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की शिनाख्त कुंवरपाल (34 वर्ष), बब्लू (27 वर्ष) और मोहन स्वरूप (30 वर्ष) के रूप में हुई है. शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था. ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details