उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: दो किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - uttarakhand assembly election 2022

खटीमा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

Khatima Crime News
खटीमा क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 21, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 8:42 PM IST

खटीमा:सीमांत कोतवाली झनकईया पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने दो किलो अफीम बरामद की है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें, उधम सिंह नगर पुलिस की ओर से आचार संहिता लगने के साथ ही मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत झनकईया पुलिस ने सूखी नहर के पास चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को दबोचा है. उनके कब्जे से दो किलो अफीम बरामद की है. साथ ही एक बाइक को भी कब्जे में लिया है.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, सूर्या बॉर्डर से ₹3 लाख के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम विकास, प्रमोद कुमार और शिवचरण बताया है. तीनों आरोपी यूपी के बरेली जनपद के रहने वाले हैं. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details