खटीमा:मार्च के बाद से ही भारत-नेपाल बॉर्डर सील है. दोनों तरफ से किसी भी तरह की आवाजाही नहीं हो रही है, बावजूद इसके तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है. मंगलवार सुबह गश्त के दौरान एसएसबी के जवानों ने 380 कट्टे भारतीय खाद के पकड़े है. इस मामले में पुलिस ने 12 साइकिलों के साथ तीन नेपालियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई खाद की कीमत करीब साढे चार लाख रुपए बताई जा रही है.
कोरोना की वजह से भारत-नेपाल सीमा की सीमा सील है. इसीलिए वहां पर एसएसबी ने अपनी गश्त बढ़ा दी है. बावजूद इसके तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और सीमा के दोनों तरफ से कई वस्तुओं की तस्करी कर रहे हैं. इससे पहले एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से चाइनीज मटर और पटाखें भी पकड़े थे.