उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: बीजेपी मंडल अध्यक्ष के लिए हुआ तीन नामों का चयन - Agricultural Production Mardi Guest House

सितारगंज के कृषि उत्पादन मंडी के गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक. बीजेपी मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने की रायशुमारी.

etv bharat
मंडल अध्यक्ष को लेकर हुए 8 आवेदन

By

Published : Nov 28, 2019, 10:00 PM IST

सितारगंज : कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई. इस बैठक में सितारगंज बीजेपी के मंडल अध्यक्ष चुनाव को दोबारा कराये जाने को लेकर सहमति बनी. वहीं, इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी चुनाव प्रभारी के साथ मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम पर मंथन किया.

इस मौके पर सितारगंज बीजेपी चुनाव प्रभारी रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि बीजेपी सितारगंज मंडल अध्यक्ष पद के लिए क्षेत्र से 8 लोगों द्वारा आवेदन किये गया था. जिसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई थी. ऐसे में इस आवेदनों में से तीन नामों का चयन करके आगे भेज दिया गया है.

मंडल अध्यक्ष के चुनाव की कवायद तेज.

ये भी पढ़े :1400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर रही AAI की टीम, 'प्लास्टिक फ्री इंडिया' का मैसेज

बीजेपी चुनाव प्रभारी रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा ही इन नामों में से चयन किया जाएगा. जिसे बीजेपी का मंडल अध्यक्ष नामित किया जाएगा. उसके बाद ही चुनाव प्रक्रिया होगी या फिर सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details