सितारगंज : कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई. इस बैठक में सितारगंज बीजेपी के मंडल अध्यक्ष चुनाव को दोबारा कराये जाने को लेकर सहमति बनी. वहीं, इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी चुनाव प्रभारी के साथ मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम पर मंथन किया.
इस मौके पर सितारगंज बीजेपी चुनाव प्रभारी रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि बीजेपी सितारगंज मंडल अध्यक्ष पद के लिए क्षेत्र से 8 लोगों द्वारा आवेदन किये गया था. जिसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई थी. ऐसे में इस आवेदनों में से तीन नामों का चयन करके आगे भेज दिया गया है.