रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में तीन महीने के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की मां मानसिक रूप से अवस्थ बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक सुभाष कॉलोनी निवासी राज कुमार सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करते है. शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी गया हुआ था. घर में उसकी पत्नी और तीन माह की बच्ची राधिका ही थी. रात की करीब आठ बजे राज कुमार घर आया तो देखा कि पत्नी सोई हुई थी और उसकी तीन महीने की बेटी फर्श पर पड़ी हुई थी. उसने बच्ची को उठाया तो देखा कि बच्ची के हाथ पैर ठंडे थे.